दोस्तों आजकल दिखावे की दुनिया है। या फिर कहिये कि महकावे की दुनिया है। आप महक रहे हैं तो आपके पास मजमा लगा रहेगा नहीं आप कौने में पडे होंगे। यहां महकने के अनेक अर्थ हो सकत हैं लेकिन हम इसका वास्तविक अर्थ ही ले रहे हैं। कई बार कुछ लोगों के मुंह से दुर्गन्ध आती है। ऐसे लोग जब बोलते हैं तो लोग उससे दूर भागते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनसे आप दिनभर आपकी सांसें महकती रहेंगी और हर कोई आपकी बात सुनना चाहेगा।
एक और उपाय है। दो चम्मच ग्लीसरिन लेकर आठ दस बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। इस मिश्रण से भी नियमित रूप से कुल्ला करने पर सांसें महकने लगेंंगी। इससे आपके मसूढ़े भी स्वस्थ रहेंगे।
क्या करें
हर कोई आपकी बात सुने इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मुंह की दुर्गन्ध मिटानी होगी। इसके लिए बाजार से कोई माउथवॉश लाने की जरूरत नहीं है। आपको केवल लौंग दालचीनी का तेल और पानी की जरूरत होगी। सबसे पहले एक कप गर्म पानी में लौंग और दालचीनी का तेल मिला लें । इससे नियमित कुल्ला करें। यह नेचुरल माउथवॉश आपको महकाता रहेगा। इसे बनाकर फ्रीज में रख सकते हैं। यह आपके दांतों के बैक्टीरिया को मारता है और सांसों को महकाता है।एक और उपाय है। दो चम्मच ग्लीसरिन लेकर आठ दस बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। इस मिश्रण से भी नियमित रूप से कुल्ला करने पर सांसें महकने लगेंंगी। इससे आपके मसूढ़े भी स्वस्थ रहेंगे।
Post a Comment