Coffee benefits : कॉफी पीने के अमेजिंग फायदे


दोस्तों काफी चाय का विकल्प भी है और एक अलग से संपूर्ण पेय भी है। इसे गर्म और ठंडा दोनों प्रकार से बनाया जाता है। गर्म काफी चाय की तरह पी जाती है लेकिन स्वाद में अलग होती है जबकि ठंडी काफी में लोग आइसक्रीम डालकर सेवन करते हैं। लेकिन कॉफी के गुणों के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा। 



Hot%2BCoffee


सबसे पहले बात करेंगे सर्दियों की। कई बार अचानक सर्दी लगती है और कंपकंपी छूटने लगती है। ऐसे में तुरंत गर्म काफी पिलाएं। क्योंकि इसमें कैफीन होता है इससे शरीर में गर्मी और ऊर्जा दोनों मिलती है।

दमा के मरीज को काफी पीने से सांस रुक रुक कर आने की समस्या में राहत मिलती है। दमा का दौरा पडऩे पर बिना दूध और चीनी की काफी पिलाएं। यानि ब्लैक काफी पिलानी है। आराम मिलेगा।

लगातार काम करने पर दिमागी थकान आने पर एक कप गर्म काफी चुस्की  ले लेकर आराम से पिएं। दिमाग चुस्त हो जाएगा और दिमागी थकान जाती रहेगी।

Coffee


भोजन के बाद काफी पिएं। हल्कापन लगेगा और पेट में यदि कोई खराबी है तो दूर हो जाएगी।

बार बार काफी पीने से हर्निया ठीक होता है। मगर काफी पीने के साथ ही हर्निया वाले स्थान को काफी से धोएं। इससे हर्निया के गुब्बारे की हवा निकल जाती है और लाभ मिलता है।

खांसी अगर तेज हो तो ब्लैक काफी पिएं। काफी आराम मिलेगा और सांस नॉर्मल हो जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

loading...